केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और विधायक ताराचंद सारस्वत ने रखी आधारशिला
NEXT 17 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में शिक्षा व सामाजिक उत्थान के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज 280 लाख रुपए की लागत से बनने वाले डॉ. बी.आर. अम्बेडकर राजकीय छात्रावास का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत सहित ने शिलान्यास कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गैदर, पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाईं, एसडीएम शुभम शर्मा, शहर अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, पूर्व पालिकाध्यक्ष रामेश्वर पारीक, सामाजिक कार्यकर्ता रामदेव बोहरा, सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश मूंधड़ा, हेमनाथ जाखड़ सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शिलान्यास के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रावास से निकलने वाले पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन आयोजित कर पहले और अब के अनुभवों का तुलनात्मक फीडबैक लिया जाए। उन्होंने आगामी उद्घाटन समारोह में 5 से 7 हजार लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही ताकि अधिक से अधिक लोग विकास के साक्षी बनें।

अपने संबोधन में मंत्री मेघवाल ने कांग्रेस और कम्यूनिस्ट पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री मोदी की देन है, जिसे विपक्ष ने अपने नाम से प्रचारित कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया।
उन्होंने पूनरासर क्षेत्र में फसल बीमा से जुड़ी शिकायतों पर भी चिंता जताई और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व एसडीएम को निर्देश दिए कि योग्य किसानों को समय पर मुआवजा मिले।d

विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री मेघवाल का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ड्रेनेज, सड़क और अन्य विकास परियोजनाएं साकार हो रही हैं।

राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार ने कहा कि अर्जुनराम मेघवाल देश के टॉप टेन सांसदों में शामिल हैं और श्रीडूंगरगढ़ में नहर का सपना साकार करने के लिए केंद्रीय मंत्री और विधायक सारस्वत निरंतर प्रयासरत हैं।

कार्यक्रम के शुरुआत में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित पवन उपाध्याय द्वारा विधिपूर्वक पूजन करवाया गया। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विधायक ताराचन्द सारस्वत ने डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
















