NEXT श्रीडूंगरगढ़ 1 जनवरी, 2025। नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 38 लाभार्थियों को 11 लाख 40हजार रूपये आवंटित किये गये।
योजना प्रभारी जितेन्द्र भोजक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 30हजार रुपये की कुल 38किश्तें प्रदान की गई। भोजक ने कहा कि योजना 2.00 में नवीन आवास हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ है। जिन व्यक्तियों के पास स्वयं के स्वामित्व का पट्टेशुदा रिक्त भूखण्ड है, वो ई-मित्र के माध्यम से नवीन निर्माण हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
पीएम आवास योजना के तहत 38 लाभार्थियों को मिले 11लाख 40हजार रुपये

Updated on:
