केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और विधायक ताराचंद सारस्वत ने किए विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास
अम्बेडकर छात्रावास से लेकर जीएसएस और आरयूबी तक, हर कोने में विकास की गूंज
NEXT 17 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और विधायक ताराचंद सारस्वत ने यहां 100 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
शुरुआत हुई 2.80 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले डाॅ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय छात्रावास के भूमि पूजन से।
छात्रावास से मिलेगा शिक्षा का बेहतर वातावरण
विधायक सारस्वत ने बताया कि भवन का भूतल 703.50 वर्गमीटर और प्रथम तल 689.23 वर्गमीटर का होगा। इसमें 13 कमरे, वाचनालय, रसोईघर, भोजन कक्ष, स्नानघर व शौचालय समेत सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। इसे जुलाई 2026 तक पूरा किया जाएगा।
सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि छात्रावास में 50 विद्यार्थियों के ठहरने की सुविधा होगी और उन्हें भोजन, नाश्ता व वस्त्र राज्य सरकार के निर्धारित मानकों के अनुसार दिए जाएंगे।
भोजास में 2.50 करोड़ का जीएसएस- बिजली समस्या का समाधान
मेघवाल और सारस्वत ने भोजास में 2.50 करोड़ रुपए की लागत से बने 33/11 केवी जीएसएस का लोकार्पण किया।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि “यह जीएसएस बनने से क्षेत्र की बिजली समस्या का स्थायी समाधान होगा।”
विधायक सारस्वत ने कहा कि “विद्युत तंत्र सुदृढ़ीकरण से किसानों और आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।”
झंझेऊ में 3 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण
दोनों जनप्रतिनिधियों ने झंझेऊ में 3 करोड़ रुपए से अधिक लागत के दर्जनों कार्यों का उद्घाटन किया। इनमें सामुदायिक भवन, बरामदा और शेड शामिल हैं।
मेघवाल ने यहां 10 लाख रुपए की लागत से नए सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की।
नारसीसर में 4.38 करोड़ की लागत से बना रेलवे अंडरब्रिज
नारसीसर से कुचोर मार्ग पर 4.38 करोड़ रुपए से बने रेलवे अंडरब्रिज (RUB) का भी लोकार्पण हुआ।
मेघवाल ने कहा- “इस आरयूबी से हजारों लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।”
सारस्वत ने कहा- “मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दूरदर्शी सोच से श्रीडूंगरगढ़ को कई अहम सौगातें मिली हैं, जिनमें यह आरयूबी प्रमुख है।”
विद्युत तंत्र सुदृढ़ीकरण में मील का पत्थर साबित होंगे नए जीएसएस
तोलियासर में 39.52 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 132 केवी जीएसएस का भूमि पूजन,
जालबसर में 2.50 करोड़ के जीएसएस का लोकार्पण,
और गुसाईंसर बड़ा में 48.52 करोड़ रुपए के जीएसएस का भूमि पूजन किया गया।
मेघवाल ने कहा कि “ सरकार की प्राथमिकता हर खेत, हर गांव तक बिजली की सुलभता है।”
सारस्वत ने कहा कि “कृषि प्रधान इस क्षेत्र के लिए ये जीएसएस जीवनरेखा साबित होंगे।”
जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, एसडीएम शुभम शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, अभियंता देवराज हटीला, रामदेव बोहरा, जगदीश पारीक, बजरंग सारस्वत सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और आमजन मौजूद रहे।















