NEXT 19 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। दीपावली नजदीक आते ही शहर के बाजारों में रौनक लौट आई है। सुबह से ही लोग खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ रहे हैं। मिठाइयों, सजावट की वस्तुओं और परिधानों की दुकानों पर ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ देखी जा रही है।

इस बार खासतौर पर पटाखों की दुकानों पर बच्चों और युवाओं की भीड़ नजर आ रही है। पटाखे के रिटेलर और होलसेल विक्रेता राजू तावनिया ने बताया कि रंग-बिरंगे फुलझड़ियों, अनार, चकरी और रॉकेट की मांग बढ़ी हुई है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले सालों की तुलना में इस बार बिक्री में सुधार देखने को मिल रहा है।
नगर प्रशासन ने पटाखा बाजार के लिए विशेष व्यवस्था की है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से दमकल विभाग और पुलिस की टीमों को भी तैनात किया गया है। वहीं, पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए लोग अब कम धुआं और कम आवाज़ वाले पटाखों को प्राथमिकता दे रहे हैं।

त्योहार के इस मौसम में हर ओर उत्साह और उमंग का माहौल है। जगमगाती दुकानों और खुशियों से भरे चेहरों ने शहर को पहले से ही दीपावली के रंग में रंग दिया है।















