उपसरपंच प्रतिनिधि जगदीश बिश्नोई के बेटे प्रदीप का सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर चयन
NEXT 22 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। दीपावली की खुशियां वैसे ही गांव-गांव में छाई हुई थीं, लेकिन ग्राम पंचायत साँवतसर में इन खुशियों पर सोने पर सुहागा चढ़ गया। गांव के उपसरपंच प्रतिनिधि जगदीश बिश्नोई के पुत्र प्रदीप बिश्नोई का चयन सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर हुआ है।
जैसे ही यह खुशखबरी गांव पहुंची, घर-आंगन में बधाइयों का तांता लग गया। परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में दीपावली की रौनक दोगुनी हो गई। ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और प्रदीप की सफलता पर गर्व जताया।
जगदीश बिश्नोई का परिवार मीडियम वर्ग का है, लेकिन बेटे ने अपनी मेहनत और लगन से न सिर्फ घर बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है। गांव के युवाओं के लिए यह प्रेरणादायक उदाहरण बन गया है कि इच्छाशक्ति और परिश्रम से हर लक्ष्य पाया जा सकता है।















