बहन के निधन पर गुसाईंसर बड़ा पहुंचे, कहा– यह परिवार और समाज दोनों के लिए अपूरणीय क्षति
NEXT 23 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। विधायक ताराचंद सारस्वत की बहन दुर्गा देवी के आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बुधवार को गुसाईंसर बड़ा पहुंचे।

मंत्री मेघवाल ने विधायक सारस्वत और परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि दुर्गा देवी का निधन न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को शक्ति प्रदान करने की कामना की।
इस मौके पर श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पूर्व पालिकाध्यक्ष रामेश्वर लाल पारीक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीणजन मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
















