NEXT 23 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। दीपावली के पावन पर्व पर स्थानीय महाविद्यालय मैदान में एकदिवसीय स्नेहमिलन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आयोजनकर्ता मोहम्मद रफीक ने बताया कि प्रतियोगिता में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की चार टीमों ने भाग लिया।

फाइनल मुकाबला कालूबास और मोमासर बास टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोमासर बास की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया। अजहर ने 46 रन, महेश ने 21 रन और मोहित बैद ने ताबड़तोड़ 23 रन की पारी खेली। टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 122 रन का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में कालूबास की टीम दबाव में आ गई और 77 रन पर सिमट गई। इस तरह मोमासर बास टीम ने 45 रनों से जीत दर्ज की।

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। रामनिवास फौजी और श्याम सुंदर पारीक ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की।
फाइनल के मैन ऑफ द मैच महेश तावनिया रहे, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मोहित बैद ने जीता।
















