माताजी मोड़, नौसरिया क्षेत्र में छापेमारी कर कार्रवाई, अवैध लकड़ी भंडारण पर भी होगी सख्त निगरानी
NEXT 24 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। वन विभाग ने गुरुवार को क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही आरा मशीनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने माताजी मोड़, नौसरिया इलाके में दबिश देकर दो अवैध आरा मशीनों को सीज़ किया। इस दौरान मौके पर मौजूद दो व्यक्तियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

सहायक वन संरक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में अवैध आरा मशीनों के संचालन की सूचना मिल रही थी। विभाग ने सूचना की पुष्टि के बाद योजनाबद्ध तरीके से आज सुबह टीम रवाना की। दबिश के दौरान काना राम पुत्र शेरा राम और सुरेंद्र पुत्र बिंझा राम के घरों पर अवैध आरा मशीनें चलती मिलीं, जिन्हें तुरंत जब्त कर लिया गया।
सत्यपाल सिंह ने बताया कि विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि “अवैध आरा मशीनों के साथ-साथ अब अवैध रूप से लकड़ी के भंडारण पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा।”

इस कार्रवाई में वन विभाग की टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी सुभाष चंद्र वर्मा, वनपाल हरिकिशन, वनरक्षक सीताराम, राजेंद्र बारोठिया, सुभाष और द्रोपती शामिल रहे। टीम ने दोनों स्थानों से मशीनों को सील कर मौके से रिपोर्ट तैयार की।















