महर्षि दयानन्द छात्रावास विकास समिति की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित
NEXT 24 अक्टूबर, 2205 श्रीडूंगरगढ़। महर्षि दयानन्द सरस्वती छात्रावास विकास समिति की बैठक छात्रावास परिसर में अध्यक्ष एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षा व्यवस्था, समाजहितकारी कार्यों और सदस्यता विस्तार पर विस्तार से चर्चा की गई।

संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने भवन निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट और 3.34 करोड़ रुपए की आय-व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसका अनुमोदन किया गया। उन्होंने बताया कि समिति का लक्ष्य अब समाज के अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है। इसके लिए 11-11 हजार रुपए की न्यूनतम राशि से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।

बैठक में भंवरलाल सारण जाखासर ने पूर्व में घोषित सहयोग राशि समिति को भेंट की। अध्यक्ष एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य ने कहा कि “आज समाज नशे की लत और कुप्रथाओं से जूझ रहा है। यह प्रवृत्तियां सामाजिक ढांचे को कमजोर कर रही हैं और आने वाली पीढ़ी के लिए विनाशकारी सिद्ध हो सकती हैं। शिक्षा के साथ इन बुराइयों के खिलाफ भी जागरूकता जरूरी है।”

बैठक में मुलाराम भादू, लक्ष्मणराम खिलेरी, पूनम नैण सहित कई सदस्यों ने समाजहितकारी सुझाव दिए। इस अवसर पर पुरखाराम कुकणा, मास्टर प्रभुराम बाना, सरदाराराम बाना, लक्ष्मीनारायण भादु, कुम्भाराम घिंटाला, गोविन्दराम बाना, केशराराम कड़वासरा, धर्मपाल बांगड़वा, रेखाराम लुखा, भवानीशंकर जाखड़, दीनदयाल जाखड़, ओमप्रकाश कस्वां सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।
बैठक के अंत में छात्रावास अधीक्षक श्रवणकुमार भाम्भू ने सभी का आभार व्यक्त किया।















