NEXT 24 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत की बहन दुर्गा देवी के आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने शोक संदेश पत्र प्रेषित कर विधायक सारस्वत और उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई है।
अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि “आपकी बहन श्रीमती दुर्गा देवी के निधन का समाचार जानकर मन को गहरा आघात पहुंचा है। यह क्षति अपूरणीय है, किंतु ईश्वरीय इच्छा और विधि के विधान के आगे हम सब असहाय हैं। हरि इच्छा सर्वोपरि है।”
उन्होंने प्रार्थना की कि “परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को परम शांति व श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”















