NEXT 25 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार रात्रि श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। यहां आडसर बास के अनिल- पवन राठी परिवार ने साफा पहनाकर और फूलमालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।

इस दौरान मोहल्लेवासियों ने बैंड-बाजे और पटाखों के साथ बेनीवाल के स्वागत में उत्साह दिखाया। पूरे क्षेत्र में माहौल जोश और उमंग से भर गया।
हनुमान बेनीवाल ने इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहा कि 29 अक्टूबर को बीकानेर में होने वाले आरएलपी के स्थापना दिवस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएं। इस दौरान युवाओं में बेनीवाल के साथ फोटो खिंचवाने का क्रेज देखा गया।





















