तेजाजी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 23 अप्रैल को, हर गांव से बनेगी 10 युवाओं की टीम, धर्मशाला मरम्मत के लिए ₹6.65 लाख की घोषणा
NEXT 26 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। महर्षि दयानंद छात्रावास एवं वीर तेजा मेमोरियल ट्रस्ट की बैठक रविवार को समाज के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत किसान मसीहा एवं स्वतंत्रता सेनानी कुम्भाराम आर्य की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखकर व पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

ट्रस्ट के अध्यक्ष व पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने आर्य के किसान हितैषी कार्यों को याद करते हुए कहा कि समाज को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर मृत्युभोज और डीजे जैसी सामाजिक कुरीतियों को बंद करने की दिशा में कदम उठाने चाहिए।
बैठक में ट्रस्ट पदाधिकारियों ने बताया कि 23 अप्रैल 2026 को नवनिर्मित तेजाजी महाराज मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल व ऐतिहासिक बनाने के लिए हर गांव से 10-10 नवयुवकों की टीम गठित करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान धर्मशाला की मरम्मत कार्य के लिए ₹9 लाख की आवश्यकता बताई गई। उपस्थित समाजसेवियों ने मौके पर ही अपनी श्रद्धानुसार सहयोग राशि की घोषणा की, जिससे कुल ₹6,65,000 की राशि एकत्रित हुई।

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष चांद राम चाहर ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में मास्टर प्रभुराम बाना, गोरधन खिलेरी (सरपंच प्रतिनिधि), सहीराम सायच, नानूराम नैन, पूनमचंद नैन, सुशील शेरडिया, तुलछाराम गोदारा, कोड़ाराम भादू, संतोष गोदारा धोलिया, सोहनलाल महिया ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर गोपाल सायच, सहीराम आर्य, शंकरलाल भंवाल, हड़मानराम बाना सहित अनेक मौजीज लोग उपस्थित रहे।















