श्रीडूंगरगढ़ में प्रजापति समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह, 150 से ज्यादा छात्रों को किया गया सम्मानित
मंत्री बोले- बेटियों को भी उच्च शिक्षित करना समय की जरूरत, तकनीकी शिक्षा के बिना समाज पिछड़ जाएगा
NEXT 26 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। “किसी भी समाज का भविष्य शिक्षा पर टिका है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज को सही दिशा दे सकता है। शिक्षा ही वह शक्ति है जो समाज को आगे बढ़ाती है।”
यह बात पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने रविवार को श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित प्रजापति समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में कही।

समाज के छात्रावास परिसर में प्रजापति शिक्षा सेवा समिति की ओर से आयोजित इस समारोह में मंत्री कुमावत ने कहा कि “आज के मशीनी युग में उच्च और तकनीकी शिक्षा की कमी समाज को पीछे कर सकती है। इसलिए युवाओं को जमाने के साथ कदम मिलाकर चलना होगा। बेटियों को भी उच्च शिक्षित बनाना आज की सबसे बड़ी जरूरत है।”

सफल युवाओं को बताया समाज का मार्गदर्शक
मंत्री कुमावत ने कहा कि जो युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं, वे समाज के अन्य युवाओं का मार्गदर्शन करें। “अपने अनुभव साझा करें, ताकि बाकी युवा भी सही दिशा में तैयारी कर सकें और सफलता की राह पकड़ सकें।”
उन्होंने गुरु द्रोणाचार्य- एकलव्य और रामायण के प्रसंगों का उल्लेख करते हुए शिक्षा, अनुशासन और समर्पण के महत्व को रेखांकित किया। साथ ही समाज को नशामुक्त बनाने का आह्वान किया।

सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए मोबाइल वेटरनरी यूनिट (कॉल 1962) सुविधा शुरू की गई है। अब एक कॉल पर पशुओं का इलाज घर तक पहुंचेगा।
उन्होंने बताया कि गायों का टीकाकरण और गर्भाधान मात्र 70 रुपए में करवाने की सुविधा दी जा रही है।
देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की जानकारी भी उन्होंने दी।

युवाओं से मिली नई ऊर्जा
कार्यक्रम में श्रीयादे माटीकला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने युवाओं से संकल्प लेकर मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं। समाज के युवा प्रशासनिक सेवाओं, राजनीति और समाजसेवा में आगे आएं।”
विशिष्ट अतिथि चंपालाल गेधर ने भी समाज को राजनीतिक रूप से जागरूक होने का संदेश दिया।
एड. अशोक कुमार बोबरवाल, न्यायिक अधिकारी उर्मिला मारवाल, राधेश्याम काम्या (सीकर) और कुम्हार महासभा बीकानेर जिलाध्यक्ष मूलचंद बोरावड़ ने भी अपने विचार रखे।
150 से अधिक प्रतिभाओं को किया सम्मानित
विशिष्ट कार्यकर्ता रमेश बासनीवाल ने बताया कि समारोह में समाज के 10वीं, 12वीं व उच्च शिक्षा परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के साथ ही सरकारी सेवाओं में चयनित युवाओं को सम्मानित किया गया।
रामावतार प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे और प्रतिभाशाली युवाओं का तालियों से स्वागत किया गया।















