NEXT 27 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। विधायक ताराचंद सारस्वत की बहन दुर्गा देवी के आकस्मिक निधन पर रविवार को पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री जोराराम कुमावत और भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गेदर ग्राम गुसाईंसर बड़ा पहुंचे। दोनों नेताओं ने विधायक सारस्वत से मुलाकात कर परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

नेताओं ने कहा कि दुर्गा देवी का निधन परिवार और समाज दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस दौरान भाजपा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़, मंडल अध्यक्ष नरेश मोट, मदन सोनी, भरत ठुकरियासर, महेन्द्र पारीक सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीणजन मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति संवेदना जताई।















