NEXT 27 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। करणी गौ सेवा समिति कोटासर की गौशाला में समाजसेवी गणेश मल राठी (श्रीडूंगरगढ़, हाल गुवाहाटी) ने अपने जन्मदिन के अवसर पर गौमाताओं के लिए मुंगचुरी व गुड़ का भंडारा करवाकर जन्मोत्सव मनाया।

इस अवसर पर गौसेवी अगरसिंह ने बताया कि गणेश मल राठी लंबे समय से करणी गौशाला से जुड़े हुए हैं और उनका पूरा परिवार भी गौसेवा में समर्पित भाव से योगदान देता रहा है।
गौशाला परिवार और ग्रामीणों ने राठी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।
















