3.51 लाख की लागत से होगा निर्माण, बापेऊ के दानदाता परिवार ने की घोषणा
NEXT 28 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में अब बेटियां डिजिटल शिक्षा से जुड़ सकेंगी। स्व. ईमरती देवी और स्व. मंगलाराम ज्याणी (बापेऊ) की स्मृति में उनके परिवार ने छात्रावास में 3.51 लाख रुपए की लागत से ई-लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की है।
संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि यह पहल चेतनराम ज्याणी (सरपंच), रामप्रताप, ज्ञानाराम और लेखराम ज्याणी द्वारा की गई है। ई-लाइब्रेरी में छात्राओं के लिए डिजिटल अध्ययन सामग्री और इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने दानदाता परिवार का आभार जताते हुए कहा कि इससे छात्राओं को आधुनिक शिक्षा संसाधनों तक पहुंच आसान होगी।
घोषणा के मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी भंवरलाल जानूं, मोडाराम तरड़, मास्टर प्रभुराम बाना, कानाराम तरड़, हरिराम बाना, मोटाराम चोटिया, सहिराम आर्य, खुमाराम जाखड़, हंसराज गोदारा, भंवरलाल जाखड़, वार्डन संगीता बेनीवाल, हरलाल भाम्भू और रामनिवास जाखड़ मौजूद रहे।















