NEXT 28 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के बाना गांव के पास सोमवार देर रात बाइक सवार दो युवक सड़क हादसे में घायल हो गए। सूचना मिलने पर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार, लालचन्द पुत्र भगवानाराम निवासी कुणपालसर और कालूराम पुत्र रामूराम निवासी धनेरू बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान बाना के पास उनकी बाइक गौवंश से टकराकर गिर गई। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए।
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद लालचन्द की हालत को देखते हुए उसे बीकानेर रेफर किया गया।















