NEXT 28 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में गिरदावरी की शिकायतों और मूंगफली खरीद में हो रही धांधलियों को लेकर विधायक ताराचंद सारस्वत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से वार्तालाप की। विधायक ने किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को पूरे मामले से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए बीकानेर जिला प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्ट्रेट बीकानेर ने सभी एसडीएम को मूंगफली खरीद से जुड़े टोकनों का फिजिकल वेरिफिकेशन करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गिरदावरी में गड़बड़ी करने वाले पटवारी, कर्मचारी या मिलीभगत करने वाले दलालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विधायक सारस्वत ने कहा कि “किसान हमारे अन्नदाता हैं, उनके साथ किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।”
गांवों में भी गिरदावरी की जांच को लेकर हलचल तेज हो गई है। प्रशासन अब हर स्तर पर रिकॉर्ड और फील्ड वेरिफिकेशन के जरिए स्थिति साफ करेगा।















