#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आज का ताज़ा न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

श्रीडूंगरगढ़ में कान्हा ज्वैलरी हाउस का हुआ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुभ लोकार्पण

By Next Team Writer

Published on:

सोने की शुद्धता, परंपरा और आधुनिकता का संगम; कान्हा ज्वैलरी हाउस में आमजन को मिलेगा भरोसे का प्रतीक

NEXT 29 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के घास मंडी रोड स्थित शनि महाराज मंदिर के पास बुधवार सुबह कान्हा ज्वैलरी हाउस का गरिमापूर्ण लोकार्पण हुआ। शुभारंभ का यह अवसर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आस्था और परंपरा से सराबोर रहा। शोरूम का लोकार्पण शक्तिप्रिया गीतादेवी सोनी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर किया।

पूजा-अर्चना का कार्य पंडित राजगुरु गोपाल उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न करवाया। इस दौरान पूरे परिसर में शुभ ध्वनि के बीच श्रद्धा और उत्साह का माहौल बना रहा।

गणमान्य लोगों की रही मौजूदगी

लोकार्पण समारोह में कस्बे के गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर एडवोकेट मोहनलाल सोनी, भामाशाह विमल पुगलिया, श्री ओसवाल पंचायत मंत्री कान्ति कुमार पुगलिया, ओमप्रकाश सोनी, सुंदरलाल सोनी बाना, रामावतार प्रजापत, एडवोकेट दिनेश कुमार सोनी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने नई शुरुआत के लिए सोनी परिवार को शुभकामनाएं दीं।

“अब सोने की शुद्धता पर नहीं करनी पड़ेगी चिंता”-  सन्दीप सोनी

शोरूम संचालक संदीप सोनी ने कहा कि बढ़ते सोने के दामों के बीच आज आमजन अपनी गाढ़ी कमाई को सुरक्षित निवेश के रूप में सोने में लगा रहे हैं। ऐसे में असली चुनौती है सोने की शुद्धता
उन्होंने बताया कि कान्हा ज्वैलरी हाउस में ग्राहकों को सोने की शुद्धता की पूरी गारंटी के साथ BIS हॉलमार्क और आधुनिक जाँच तकनीक के जरिए 100% पारदर्शिता मिलेगी।

“हर डिज़ाइन में दिखेगा परंपरा और ट्रेंड का मेल”- नीलू सोनी

संचालक नीलू सोनी ने कहा कि यहाँ तैयार की गई ज्वैलरी केवल गहने नहीं बल्कि जीवन के खास पलों को यादगार बनाने का माध्यम होंगी।
उन्होंने बताया कि शोरूम में पारंपरिक राजस्थानी डिज़ाइनों के साथ-साथ आधुनिक फैशन को भी ध्यान में रखा गया है ताकि हर पीढ़ी को कुछ न कुछ पसंद आ सके।

ग्राहकों के लिए सुविधाएं और ऑफर

कान्हा ज्वैलरी हाउस में ग्राहकों के लिए गोल्ड और सिल्वर ज्वैलरी की विस्तृत रेंज, कस्टमाइज डिज़ाइन सुविधा, और विशेष लॉन्चिंग ऑफर की घोषणा की गई है।
दिनेश सोनी ने बताया कि यहां खरीदी गई हर ज्वैलरी के साथ शुद्धता प्रमाणपत्र और बिलिंग पारदर्शिता की गारंटी दी जाएगी।

“कस्बे के लिए गर्व की बात”- अतिथियों की प्रतिक्रिया

लोकार्पण समारोह में मौजूद अतिथियों ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ जैसे तेजी से विकसित हो रहे कस्बे में इस तरह का शोरूम खुलना स्थानीय व्यापार के लिए नई दिशा साबित होगा।
एडवोकेट मोहनलाल सोनी ने कहा कि यह शोरूम न केवल व्यापारिक दृष्टि से, बल्कि विश्वास और गुणवत्ता के प्रतीक के रूप में कस्बे का गौरव बढ़ाएगा।

संचालक दिनेश सोनी और संदीप सोनी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उपस्थित जनों का आभार जताया।
पूरे कार्यक्रम में आत्मीयता, उल्लास और आस्था का माहौल बना रहा।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 चूरू–सादुलपुर रेलखंड पर सब-वे का काम शुरू, कई ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द और कुछ का रूट बदलेगा🟢 100 साल के रेलवे पेंशनर का बना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, रेलवे देगा अब डबल पेंशन🟢 अजमेर पहुँचे श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को दी शोक संवेदना🟢 राजस्थानी भाषा जन जागरण अभियान कल से शुरू🟢 कितासर जीएसएस पर कल दो घंटे का शटडाउन🟢 विहिप श्रीडूंगरगढ़ की बैठक में नई कार्यकारिणी घोषित, 16 दिसंबर को होगा रक्तदान शिविर🟢 RBSE ने बढ़ाई 10वीं-12वीं परीक्षा फीस: अब हर स्टूडेंट को देने होंगे 850 रुपए, प्रैक्टिकल फीस भी दोगुनी