सोने की शुद्धता, परंपरा और आधुनिकता का संगम; कान्हा ज्वैलरी हाउस में आमजन को मिलेगा भरोसे का प्रतीक
NEXT 29 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के घास मंडी रोड स्थित शनि महाराज मंदिर के पास बुधवार सुबह कान्हा ज्वैलरी हाउस का गरिमापूर्ण लोकार्पण हुआ। शुभारंभ का यह अवसर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आस्था और परंपरा से सराबोर रहा। शोरूम का लोकार्पण शक्तिप्रिया गीतादेवी सोनी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर किया।

पूजा-अर्चना का कार्य पंडित राजगुरु गोपाल उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न करवाया। इस दौरान पूरे परिसर में शुभ ध्वनि के बीच श्रद्धा और उत्साह का माहौल बना रहा।
गणमान्य लोगों की रही मौजूदगी
लोकार्पण समारोह में कस्बे के गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर एडवोकेट मोहनलाल सोनी, भामाशाह विमल पुगलिया, श्री ओसवाल पंचायत मंत्री कान्ति कुमार पुगलिया, ओमप्रकाश सोनी, सुंदरलाल सोनी बाना, रामावतार प्रजापत, एडवोकेट दिनेश कुमार सोनी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने नई शुरुआत के लिए सोनी परिवार को शुभकामनाएं दीं।

“अब सोने की शुद्धता पर नहीं करनी पड़ेगी चिंता”- सन्दीप सोनी
शोरूम संचालक संदीप सोनी ने कहा कि बढ़ते सोने के दामों के बीच आज आमजन अपनी गाढ़ी कमाई को सुरक्षित निवेश के रूप में सोने में लगा रहे हैं। ऐसे में असली चुनौती है सोने की शुद्धता।
उन्होंने बताया कि कान्हा ज्वैलरी हाउस में ग्राहकों को सोने की शुद्धता की पूरी गारंटी के साथ BIS हॉलमार्क और आधुनिक जाँच तकनीक के जरिए 100% पारदर्शिता मिलेगी।

“हर डिज़ाइन में दिखेगा परंपरा और ट्रेंड का मेल”- नीलू सोनी
संचालक नीलू सोनी ने कहा कि यहाँ तैयार की गई ज्वैलरी केवल गहने नहीं बल्कि जीवन के खास पलों को यादगार बनाने का माध्यम होंगी।
उन्होंने बताया कि शोरूम में पारंपरिक राजस्थानी डिज़ाइनों के साथ-साथ आधुनिक फैशन को भी ध्यान में रखा गया है ताकि हर पीढ़ी को कुछ न कुछ पसंद आ सके।

ग्राहकों के लिए सुविधाएं और ऑफर
कान्हा ज्वैलरी हाउस में ग्राहकों के लिए गोल्ड और सिल्वर ज्वैलरी की विस्तृत रेंज, कस्टमाइज डिज़ाइन सुविधा, और विशेष लॉन्चिंग ऑफर की घोषणा की गई है।
दिनेश सोनी ने बताया कि यहां खरीदी गई हर ज्वैलरी के साथ शुद्धता प्रमाणपत्र और बिलिंग पारदर्शिता की गारंटी दी जाएगी।

“कस्बे के लिए गर्व की बात”- अतिथियों की प्रतिक्रिया
लोकार्पण समारोह में मौजूद अतिथियों ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ जैसे तेजी से विकसित हो रहे कस्बे में इस तरह का शोरूम खुलना स्थानीय व्यापार के लिए नई दिशा साबित होगा।
एडवोकेट मोहनलाल सोनी ने कहा कि यह शोरूम न केवल व्यापारिक दृष्टि से, बल्कि विश्वास और गुणवत्ता के प्रतीक के रूप में कस्बे का गौरव बढ़ाएगा।
















