NEXT 29 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद में सामने आई गड़बड़ियों पर अब प्रशासन सख्त हो गया है। संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और सभी एसडीएम के साथ बैठक कर साफ निर्देश दिए कि गड़बड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

आयुक्त ने कहा कि यदि किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गिरदावरी में गड़बड़ी करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए।
मीणा ने बताया कि गलत तरीके से कटे टोकन को जयपुर स्थित राजफैड स्तर पर ब्लॉक किया जाएगा, ताकि खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।
बैठक के दौरान श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम शुभम शर्मा ने बताया कि मूंगफली खरीद को लेकर जो शिकायतें मिली थीं, उनकी जांच में ज्यादातर शिकायतें सही पाई गई हैं। रिपोर्ट जिला कलेक्टर को भेजी जा रही है।
गौरतलब है कि कलेक्टर नम्रता वृष्णि पहले ही सभी उपखंड अधिकारियों को जारी हुए करीब 70 हजार टोकनों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दे चुकी हैं। वर्तमान में एसडीएम स्तर पर इन टोकनों का सत्यापन कार्य चल रहा है।
बैठक में एडीएम प्रशासन सुरेश कुमार यादव, एडीएम सिटी रमेश देव सहित जिले के सभी एसडीएम उपस्थित रहे।















