NEXT 29 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट बुधवार को अचानक श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने क्षेत्र के दो स्कूलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और शिक्षकों को बेहतर कार्य के लिए प्रेरित किया।

निदेशक सबसे पहले हनुमान धोरा स्थित कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पहुंचे। उन्होंने स्कूल की प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया और बच्चों के अनुशासन, गणवेश और व्यवहार से प्रसन्न नजर आए।
इसके बाद वे गांव सातलेरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने प्रखर राजस्थान 2.0 अभियान की क्रियान्विति का गहराई से अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों से सामान्य प्रश्न पूछे और कई विद्यार्थियों से हिंदी की पुस्तक पढ़वा कर ज्ञान स्तर परखी।

बच्चों की प्रगति से संतुष्ट निदेशक जाट ने कहा कि अनुशासन और मेहनत से ही सफलता का मार्ग बनता है। उन्होंने शिक्षकों को ‘शिल्पकार’ बताते हुए कहा कि मेहनत और लगन से कार्य कर वे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाएं।

उन्होंने विद्यालय में हुए रंग-रोगन कार्य और अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा और संतोष व्यक्त किया। इस दौरान उनके साथ सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद सेवग, सीबीईओ सरोज पूनियां वीर और एसीबीईओ अशोक कुमार चुग मौजूद रहे।

विद्यालय की प्राचार्य बबीता बिश्नोई ने बताया कि निदेशक महोदय ने प्रखर-2.0 अभियान, स्कूल दूध योजना में मिल्क पाउडर स्टॉक तथा अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।















