ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न
NEXT 30 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ में निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी शुभम शर्मा ने गुरुवार को उपखंड सभागार में सुबह 11 बजे सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में एसडीएम शर्मा ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आमजन तक पुनरीक्षण कार्यक्रम की पूरी जानकारी पहुँचे, इसके लिए सभी जनसंपर्क व सार्वजनिक संस्थानों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
इसके बाद दोपहर 1 बजे राजनीतिक दलों के ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्हें विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया गया। एसडीएम शर्मा ने सभी दलों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बीएलए-2 (BLA-2) के माध्यम से पात्र मतदाताओं को सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें और आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन करवाने में सहयोग दें।
उन्होंने कहा कि बीएलओ (BLO) की मदद से घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाने का कार्य समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए।
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रमुख तिथियाँ इस प्रकार हैं
- मुद्रण एवं प्रशिक्षण: 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025
- घर-घर जाकर गणना चरण: 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025
- ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन: 9 दिसंबर 2025
- दावे और आपत्तियाँ दर्ज कराने की अवधि: 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026
- सुनवाई एवं सत्यापन: 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026
- अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 7 फरवरी 2026
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे पात्र मतदाता के रूप में अपना नाम जोड़ने या संशोधन करवाने के लिए निर्धारित तिथियों में आवेदन करें, ताकि आगामी चुनावों में सभी योग्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।















