NEXT 30 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती ने एक युवती की जिंदगी बदल दी। सोशल मीडिया पर शुरू हुई बातचीत पहले प्यार में बदली, फिर धोखे और ब्लैकमेल का जाल बन गई। श्रीडूंगरगढ़ थाने में 24 वर्षीय युवती ने अजमेर जिले के युवक पर रेप और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया है।
क्षेत्र की युवती ने पुलिस को बताया कि सितम्बर 2022 में उसकी पहचान इंस्टाग्राम पर दीपक जैन पुत्र उत्तम जैन निवासी थावला, जिला अजमेर से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और दोस्ती गहरी हो गई। जातिगत बंधन न होने से दोनों में नजदीकियां बढ़ती गईं।
फरवरी 2023 में दीपक ने युवती को अजमेर बुलाया और शादी का दबाव बनाया। युवती अपनी मां के साथ अजमेर पहुंची। वहां दीपक ने दोनों से हस्ताक्षर करवाकर कहा कि “हम जुड़े रहेंगे।”
युवती ने बताया कि कुछ समय बाद उसे दीपक के अन्य लड़कियों से संपर्क में रहने की जानकारी मिली। जब उसने शादी से इंकार किया तो 23 मई 2023 को दीपक उसके घर पहुंचा और घर में अकेली पाकर रेप किया तथा फोटो-वीडियो बना लिए। इसके बाद युवक ने फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को सगाई के लिए राजी कर लिया।
डर के कारण युवती ने यह बात अपने माता-पिता को नहीं बताई और परिवार वालों ने दोनों की सगाई कर दी। आरोप है कि इसके बाद दिसम्बर 2024 में नागौर बुलाकर, और फरवरी 2025 में फिर से युवक ने जबरन रेप किया।
पीड़िता ने बताया कि दीपक लगातार फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकियां देता रहा जिसे वह चुपचाप सहती रही। बाद में जब दीपक किसी अन्य मामले में जेल गया, तब युवती ने अपने माता-पिता को पूरी बात बताई। परिवार के हिम्मत देने पर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।















