NEXT बीकानेर 2जनवरी, 2025। अपार आईडी जनरेशन, परीक्षा पर चर्चा एवं सड़क सुरक्षा माह संबंधित विषयों पर गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के संगठनों की बैठक गुरुवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
समग्र शिक्षा सभागार में आयोजित बैठक में अपार आईडी एवं परीक्षा की तैयारी से जुड़े कार्य शीघ्र पूरे करने के निर्देश दिए गए। शर्मा ने सड़क सुरक्षा माह के संबंध में जानकारी दी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं से जागरूकता अभियानों में सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने बाल वाहिनी से संबंधित नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए।

जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद सेवग ने कहा कि छुट्टी के दिन स्कूल खुले रहने की शिकायतों की गंभीरता से निगरानी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि छुट्टियों के दौरान स्कूल संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बैठक का संचालन अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुनील कुमार बोड़ा ने किया। उन्होंने अपार आईडी एवं परीक्षा पर चर्चा के कार्यों को 100% पूरा करने के लिए संस्थानों को प्रेरित किया। सहायक प्रशासनिक अधिकारी अविकांत पुरोहित और यू-डाइस के जिला समन्वयक डॉ. दामोदर भाटी ने तकनीकी जानकारी साझा की।
गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं की ओर से उपस्थित पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने अपार आईडी जनरेट करने में आ रही व्यावहारिक समस्याओं को सामने रखा, जिनका मौके पर समाधान किया गया।
स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कोडाराम भादू, स्कूल शिक्षा परिवार के मनोज कुमार राजपुरोहित और अब्दुल समद ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर पैपा के डॉ. अभय सिंह टाक, राकेश कुमार जोशी, कृष्ण कुमार स्वामी, राकेश पंवार, सेवा के शैलेष भादाणी, शैलेंद्र कुमार यादव, एसएसपी के चंपालाल प्रजापत, मुकेश प्रजापत, नोखा से रामस्वरूप ज्याणी, मदनलाल सियाग, सुभाष चंद्र बिश्नोई, पांचू से मनीष कुमार व्यास, गंगाबिशन बिश्नोई, और कोलायत से खींयाराम सेन, राजेंद्र पालीवाल, भंवरलाल उपाध्याय सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।