NEXT 31 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। गोपाष्टमी के पावन पर्व पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सेवा और श्रद्धा का संदेश देते हुए क्षेत्र के निराश्रित गौवंश को खळ व चूरी का भोजन करवाया। कार्यकर्ता अलग-अलग स्थानों पर पहुंचे और गायों को खल-चूरी खिलाकर गोसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह पहल समाज को यह संदेश देने के लिए की गई है कि हर घर से कम से कम एक गौवंश को रोजाना खळ मिलनी चाहिए, ताकि बेसहारा गायों का पेट भरे और वे अपाच्य वस्तुएं खाने से बचें।
गोपाष्टमी के मौके पर हुई इस सेवा गतिविधि में कई गौभक्त शामिल हुए और नियमित रूप से गौसेवा करने का संकल्प भी लिया।



















