NEXT 31 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लिखमादेसर में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उत्सव प्रभारी एवं प्राध्यापक भगवती ने सरदार वल्लभभाई पटेल और इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की।

इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक रामरतन ने सरदार पटेल और इंदिरा गांधी के जीवन पर अपने विचार साझा किए और कहा कि उनकी जयंती और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। वहीं, वरिष्ठ अध्यापक जीवणराम ने कविता के माध्यम से राष्ट्रीय एकता के महत्व को उजागर किया।
विद्यालय की छात्राओं और छात्रों राधिका, ज्योति, जशोदा, निकिता, दिव्या, जितेन्द्र, रोहित, मधु, पूजा, पुष्पा, निरमा और अनिता ने कविता और प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम का समापन समस्त शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ लेकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एकता और भाईचारे का वातावरण देखने को मिला।















