स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल ऊपनी में भामाशाहों ने खुद परोसा प्रसाद
NEXT 1 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ऊपनी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान गांव के भामाशाह व समाजसेवी डूंगरनाथ और नोरंगनाथ ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के लिए ‘कृष्ण भोग’ का आयोजन किया।

दोनों समाजसेवियों ने सेवा और आत्मीयता की मिसाल पेश करते हुए विद्यालय पहुंचकर स्वयं अपने हाथों से बच्चों को प्रसाद परोसा। बच्चों ने बड़े उत्साह से ‘कृष्ण भोग’ ग्रहण किया और भामाशाहों के प्रति आभार जताया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष मीणा, एमडीएम प्रभारी महेंद्र पिलानिया सहित समस्त स्टाफ ने इस प्रेरणादायक पहल के लिए भामाशाहों व उनके परिवार का धन्यवाद किया।
प्रधानाचार्य मीणा ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सेवा, सहयोग और एकता की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में भाईचारा, देशभक्ति और सामाजिक समरसता के मूल्यों को जागृत करना है।

विद्यालय परिवार ने दोनों भामाशाहों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।















