NEXT 3 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम सातलेरा में इन दिनों पानी का भयंकर संकट गहराता जा रहा है। ग्रामवासियों के अनुसार, गांव में बने दोनों सरकारी कुएँ लंबे समय से बंद पड़े हैं। एक कुआँ करीब डेढ़ साल से तो दूसरा दो महीने से अधिक समय से काम नहीं कर रहा।

ग्रामीण राजूराम जाखड़ ने बताया कि इस बारे में कई बार संबंधित विभाग को अवगत करवाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे गांव में पीने के पानी की भारी किल्लत हो गई है। मजबूरन लोगों को टैंकरों से पानी खरीदकर लाना पड़ रहा है। एक टैंकर पानी के लिए ग्रामीणों को करीब ₹500 तक खर्च करने पड़ रहे हैं।

गांव के पशु भी पानी की कमी से बेहाल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि “बिना पानी के रोज़ाना पशुओं के हाल बेहाल हो रहे हैं, पर विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे।”

ग्रामवासियों ने उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ से मांग की है कि जल्द से जल्द दोनों सरकारी कुओं को चालू करवाया जाए, ताकि ग्रामीणों और पशुओं को राहत मिल सके।
















