NEXT 3 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। ग्राम बिग्गा की मुख्य सड़क पिछले लंबे समय से बदहाल हालात में है। बस स्टैंड से गांव के अंदर जाने वाली यह सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इन गड्ढों में आस-पास के घरों का गंदा पानी भर जाने से सड़क पर हमेशा कीचड़ जमा रहता है। पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश सारण ने एसडीएम शुभम शर्मा को ज्ञापन दिया।

इस रास्ते से हर दिन सैकड़ों लोग गुजरते हैं। खास बात यह है कि इसी मार्ग पर तीन सरकारी स्कूल भी हैं, जहां छोटे-छोटे बच्चों को रोज़ इसी रास्ते से होकर स्कूल जाना पड़ता है। कीचड़ और वाहनों की तेज़ रफ्तार के कारण बच्चों के कपड़े गंदे हो जाते हैं और फिसलने का डर बना रहता है।
ग्रामवासी बोले– सरपंच और पीडब्ल्यूडी दोनों एक-दूसरे पर डाल रहे जिम्मेदारी
ग्रामवासियों ने बताया कि जब इस समस्या को लेकर सरपंच से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन आती है। वहीं, जब ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से बात की तो उन्होंने इसे ग्राम पंचायत का मामला बताया। दोनों ही विभागों ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया, जिससे लोगों में नाराजगी है।
24 सितंबर 2025 को ग्राम पंचायत बिग्गा में आयोजित जनसुनवाई शिविर में भी ग्रामीणों ने यह मामला उठाया, लेकिन वहां भी कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला।
ग्रामीणों की मांग– जल्द बने नई सड़क, मिले राहत
ग्रामवासियों ने उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ से गुहार लगाई है कि संबंधित विभाग को आदेश देकर सड़क की मरम्मत या पुनर्निर्माण का कार्य जल्द करवाया जाए, ताकि गांव की स्वच्छता बनी रहे और राहगीरों को राहत मिल सके।















