श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 की शुरुआत आज से
NEXT 4 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर बीएलओ गणना प्रपत्र वितरित करेंगे। निर्वाचन शाखा की ओर से सभी बूथ लेवल अधिकारियों को गणना प्रपत्र सुपुर्द कर दिए गए हैं।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं एसडीएम शुभम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान मतदाता सूची की 71.64% मैपिंग वर्ष 2002 की सूची से बीएलओ ऐप पर पूर्ण कर ली गई है, जबकि शेष कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत बीएलओ प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र की दो प्रतियाँ देंगे। यह प्रपत्र बीएलओ की सहायता से भरना होगा। मतदाता को अपनी नई रंगीन फोटो और हस्ताक्षर सहित एक प्रति बीएलओ को लौटानी होगी। इस प्रक्रिया में किसी प्रकार का दस्तावेज़ संलग्न करने की आवश्यकता नहीं होगी।
जो मतदाता डिजिटल माध्यम को प्राथमिकता देते हैं, वे अपना गणना प्रपत्र ऑनलाइन माध्यम से भी भर सकते हैं।
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025-26 की समयसारणी
- मुद्रण एवं प्रशिक्षण: 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2025
- घर-घर गणना चरण: 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025
- ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन: 9 दिसम्बर 2025
- दावे एवं आपत्तियाँ: 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026
- सुनवाई एवं सत्यापन: 9 दिसम्बर, 25 से 31 जनवरी 2026
- अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 7 फरवरी 2026
एसडीएम शर्मा ने मतदाताओं से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग करें, ताकि विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची सटीक, अद्यतन और त्रुटि रहित बनाई जा सके।















