#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आज का ताज़ा न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

हाईकोर्ट ने कहा- गलत जांच के आधार पर हुई कार्रवाई, मृतक जज बीडी सारस्वत की बर्खास्तगी रद्द, परिवार को मिलेगा रिटायरमेंट तक पूरा वेतन और सभी लाभ

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 4 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान हाईकोर्ट ने मृतक डिस्ट्रिक्ट जज बीडी सारस्वत की बर्खास्तगी को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि जांच रिपोर्ट गलत साक्ष्यों पर आधारित थी। इसके साथ ही फुल कोर्ट की सिफारिश और राज्यपाल के आदेश को भी निरस्त कर दिया गया।

जस्टिस मुजूरी लक्ष्मण और जस्टिस बिपिन गुप्ता की डिवीजन बेंच ने 3 नवंबर 2025 को यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि बीडी सारस्वत के पास वैधानिक जमानत देने के अलावा कोई विवेक नहीं था। इसलिए उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई गलत थी।

कोर्ट ने आदेश दिया कि बर्खास्तगी की तारीख 8 अप्रैल 2010 से लेकर रिटायरमेंट की तारीख 28 फरवरी 2011 तक का पूरा वेतन और सभी पेंशन लाभ परिवार को दिए जाएं। साथ ही मृतक जज को “काल्पनिक रूप से बहाल” माना जाएगा।

15 साल बाद आया फैसला, परिवार ने लड़ी कानूनी लड़ाई

बीडी सारस्वत प्रतापगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के विशेष न्यायालय में स्पेशल जज थे। साल 2004-05 में एक आरोपी पारस को जमानत देने पर उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी। आरोप था कि उन्होंने अवैध उद्देश्यों से तीसरी जमानत याचिका मंजूर की थी।

मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर जांच शुरू हुई थी। जस्टिस एनपी गुप्ता की रिपोर्ट में सारस्वत को दोषी ठहराया गया। फुल कोर्ट ने 2010 में बर्खास्तगी की सिफारिश की, जिस पर राज्यपाल ने मुहर लगा दी।

सारस्वत की 26 मई 2012 को मृत्यु हो गई। इसके बाद उनकी पत्नी, बेटी मधु सारस्वत और बेटे अमित सारस्वत (बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी निवासी) ने केस आगे बढ़ाया।

हाईकोर्ट ने कहा- जांच अधिकारी ने गलत साक्ष्यों पर भरोसा किया

कोर्ट ने कहा कि आरोपी पारस के खिलाफ मामला 1.5 किलो अफीम बरामदगी का था, जो मध्यवर्ती श्रेणी में आता है। ऐसे मामलों में अधिकतम सजा 10 साल तक की होती है।
सीआरपीसी की धारा 167(2) के तहत 10 साल तक की सजा वाले अपराधों में 90 दिन की हिरासत के बाद चार्जशीट दाखिल नहीं होती तो आरोपी को “वैधानिक जमानत” का अधिकार होता है।

तीसरी जमानत याचिका ऐसे ही वैधानिक आधार पर दायर हुई थी। उस समय आरोपी 157 दिन से जेल में था और चार्जशीट दाखिल नहीं हुई थी। इसलिए जमानत देना कानूनन सही था।

बेंच ने कहा कि जांच अधिकारी ने अन्य मामलों रमेश और अयूब की जमानत के आदेशों को भी आधार बनाया, जबकि वे आरोप का हिस्सा ही नहीं थे।

सुनवाई का मौका दिए बिना की गई सिफारिश

वरिष्ठ अधिवक्ता एम.एस. सिंघवी ने याचिकाकर्ता की ओर से दलील दी कि बीडी सारस्वत ने 5 फरवरी 2010 को जवाब दिया था, लेकिन फुल कोर्ट ने इससे पहले ही 2 फरवरी को बर्खास्तगी की सिफारिश कर दी।
कोर्ट ने माना कि यह प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन था, क्योंकि याचिकाकर्ता को सुनवाई का पूरा मौका नहीं मिला।

अब क्या होगा

हाईकोर्ट ने कहा कि बीडी सारस्वत की बर्खास्तगी रद्द मानी जाएगी।
राज्य सरकार को आदेश दिया गया है कि उनके परिवार को रिटायरमेंट तक का पूरा वेतन, पेंशन और अन्य सभी सेवा लाभ दिए जाएं।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 चूरू–सादुलपुर रेलखंड पर सब-वे का काम शुरू, कई ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द और कुछ का रूट बदलेगा🟢 100 साल के रेलवे पेंशनर का बना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, रेलवे देगा अब डबल पेंशन🟢 अजमेर पहुँचे श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को दी शोक संवेदना🟢 राजस्थानी भाषा जन जागरण अभियान कल से शुरू🟢 कितासर जीएसएस पर कल दो घंटे का शटडाउन🟢 विहिप श्रीडूंगरगढ़ की बैठक में नई कार्यकारिणी घोषित, 16 दिसंबर को होगा रक्तदान शिविर🟢 RBSE ने बढ़ाई 10वीं-12वीं परीक्षा फीस: अब हर स्टूडेंट को देने होंगे 850 रुपए, प्रैक्टिकल फीस भी दोगुनी