सभा अध्यक्ष सुशीला पुगलिया बोलीं– प्रवासी भामाशाह समाज सेवा में निभा रहे अहम भूमिका
NEXT 4 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ सभा अध्यक्ष सुशीला पुगलिया ने मंगलवार को कालूबास स्थित श्री ओसवाल पंचायत भवन में चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया।

भवन परिसर में भामाशाह जतन पारख द्वारा बनाए जा रहे विशाल डोम निर्माण को देखकर उन्होंने प्रसन्नता जताई और कहा कि प्रवासी भामाशाहों का सहयोग समाज के विकास की बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि यह भवन समाज के प्रत्येक परिवार के उपयोग में आने वाला बहुउद्देशीय केंद्र बनेगा।

इस दौरान श्री ओसवाल पंचायत अध्यक्ष विनोद भादानी और मंत्री कान्ति कुमार पुगलिया ने संस्था की गतिविधियों और विकास कार्यों की जानकारी दी।
अवलोकन के मौके पर सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया, महेंद्र कुमार मालू और अशोक बैद सहित कई समाजजन मौजूद रहे।















