NEXT 4 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव गुसाईंसर बड़ा में चोरों ने चार घरों को निशाना बनाकर हजारों रुपये नकद और लाखों रुपये के सोने–चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना का खुलासा सोमवार सुबह हुआ, जब घरों के ताले टूटे मिले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीताराम पुत्र तारूराम जाट निवासी गुसाईंसर बड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह 31 अक्टूबर को अपने खेत की ढाणी में था। बीमार होने के कारण वह अगले दिन दवाई लेने श्रीडूंगरगढ़ गया हुआ था। जब वह 2 नवम्बर को गांव लौटा तो घर के मैन गेट का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो संदूक और आलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से 15 हजार रुपये नकद और 8-10 साड़ियां चोरी कर ले गए थे।
इसी रात गांव में तीन अन्य घरों में भी चोरी हुई।
- राजूदेवी पत्नी बंशीलाल नायक के घर से चोर दो जोड़ी चांदी के कड़े, एक सोने की रखड़ी, अंगूठी, बाजूबंद, पाजेब और एक जोड़ी चांदी के बाजूबंद सहित जेवर चोरी कर ले गए।
- वहीं गुड्डीदेवी पत्नी हड़मान नायक के घर से चोर एक सोने की रखड़ी, दो मंगलसूत्र, एक चांदी की तागड़ी, पाजेब, बाजूबंद, सोने के लुंग और 50 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
- तीसरे पड़ौसी जड़ाव पत्नी आसुराम नायक (60) के घर से एक सोने की रखड़ी, तीन जोड़ी चांदी की पायल और 10 हजार रुपये नकद चोरी हो गए।
गांववालों ने बताया कि घटनास्थल के पास तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों के पैरों के निशान दिखाई दिए, जिन्हें लोहे के कुंडों से सुरक्षित किया गया था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।















