NEXT 4 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के रेल मार्ग पर आगामी दिनों में लोगों को थोड़ी असुविधा झेलनी पड़ सकती है। उत्तर पश्चिम रेलवे, रतनगढ़ मंडल की ओर से जारी सूचना के अनुसार, श्रीडूंगरगढ़ रेलवे फाटक संख्या 224 (LC No.224) पर बीसीएम द्वारा छनाई व मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
पहले यह कार्य 4 और 5 नवम्बर 2025 को होना प्रस्तावित था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया है। अब यह कार्य 10 और 11 नवम्बर 2025 को किया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कार्य के दौरान फाटक 10 नवम्बर की रात्रि को 9 बजे से 11 नवम्बर की सुबह 6 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा। इस दौरान वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रुकी रहेगी।
सहायक मंडल अभियंता रतनगढ़ की ओर से बताया गया कि पिछली बार पर्याप्त प्रचार-प्रसार न होने और वैकल्पिक मार्ग की अनुपलब्धता के चलते कार्य को टालना पड़ा था। अब संशोधित तिथियों में आवश्यक तैयारी के साथ मरम्मत की जाएगी।
रेलवे प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित समय के दौरान वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें और कार्य में सहयोग दें।















