कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने सभी समितियों को जारी किए सख्त निर्देश, कहा- बिना सत्यापन तुलाई नहीं
NEXT 4 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। जिले में मूंग-मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने सख्ती दिखाते हुए नए नियम लागू कर दिए हैं। अब किसानों को अपनी जिंस की तुलाई के समय बिजली बिल, पानी की पर्ची या सोलर कनेक्शन का दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा।
कलेक्टर ने जिले की सभी क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के मुख्य व्यवस्थापकों को पत्र लिखकर कहा है कि राजफैड के निर्देशानुसार पंजीयन दस्तावेजों के साथ इनकी भी भौतिक जांच जरूरी है। बिना इन दस्तावेजों के किसी भी किसान की तुलाई नहीं की जाए। सभी समितियां इन दस्तावेजों की प्रति सुरक्षित रखें।
कलेक्टर ने साफ किया है कि मूंग-मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू होने से पहले ही विभिन्न स्रोतों से शिकायतें मिली थीं कि कुछ किसानों ने गलत गिरदावरी दर्ज कराई है। इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर दस्तावेजों का सत्यापन सही तरीके से नहीं किया गया या विक्रय पर्चियां जारी करने में लापरवाही पाई गई, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने मूंगफली खरीद से जुड़े 70 हजार टोकनों का भौतिक सत्यापन कराने और गिरदावरी की 100% जांच के आदेश उपखंड अधिकारियों को दिए थे।















