NEXT 3जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ से एक नाबालिग द्वारा कीटनाशक पीने की घटना सामने आई है। एक 13 वर्षीय नाबालिग ने कीटनाशक पी लिया। बालिका को गंभीर हालत में परिजन श्रीडूंगरगढ़ के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल देवाराम, कांस्टेबल पुनीत कुमार और सुरेश वाघेला तुरंत अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस घटना के कारणों की तहकीकात कर रही है। परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।
नाबालिग ने पीया कीटनाशक, पुलिस पहुंची

Published on:
