NEXT 6 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम सातलेरा में लंबे समय से जारी पानी संकट के बीच आखिरकार जलदाय विभाग हरकत में आया है। ग्रामीणों की शिकायतों और मीडिया में खबर प्रकाशन के बाद विभाग ने गांव के एक ट्यूबवेल को बुधवार को ठीक कर दिया है। हालांकि दूसरा ट्यूबवेल अब भी बंद पड़ा है, जिससे पानी की समस्या पूरी तरह खत्म नहीं हुई है।

ग्रामीण राजूराम जाखड़ ने बताया कि गांव के दोनों सरकारी ट्यूबवेल काफी समय से बंद पड़े थे एक करीब डेढ़ साल से और दूसरा दो महीने से ज्यादा समय से। कई बार विभाग को अवगत करवाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई थी, जिससे गांव में पीने के पानी की भारी किल्लत हो गई थी।
गांव के लोगों को मजबूरन टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा था। एक टैंकर पानी के लिए ग्रामीणों को करीब ₹500 तक खर्च उठाना पड़ रहा था। पानी की कमी का असर पशुओं पर भी पड़ा, जो रोज़ाना प्यास से बेहाल रहते थे।
ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ से गुहार लगाई थी कि दोनों ट्यूबवेल जल्द चालू करवाए जाएं, ताकि लोगों और पशुओं को राहत मिल सके। खबर के प्रकाशन के बाद प्रशासन हरकत में आया और एक ट्यूबवेल को दुरुस्त कर दिया गया है।
जागरूक ग्रामीण युवा कार्यकर्ता गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि दूसरा ट्यूबवेल अब भी विद्युत विभाग से जुड़ी तकनीकी समस्या के चलते बंद है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि विभाग जल्द समाधान निकालकर सातलेरा को पूरी तरह पानी संकट से राहत दिलाएगा।
















