#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आज का ताज़ा न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

4 दिन में ओवरलोड के सिर्फ 13 चालान… कलेक्टर भड़कीं, बोलीं- इतने तो 3 घंटे में भी काटे जा सकते हैं

By Next Team Writer

Published on:

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया सख्त रुख, जयपुर रोड पर रायसर समेत कई जगह बने एक्सीडेंट जोन


NEXT 8 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में शनिवार को हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर जमकर नाराजगी देखने को मिली।
दरअसल, सड़क सुरक्षा विशेष अभियान के तहत 4 से 8 नवंबर तक विभाग ने सिर्फ 13 ओवरलोड और 3 बिना नंबर प्लेट वाहनों के चालान किए थे।

कलेक्टर ने आरटीओ अनिल पंड्या को फटकार लगाते हुए कहा कि-

“इतने चालान तो कहीं भी खड़े होकर 3 घंटे में काटे जा सकते हैं। अगर अब भी प्रगति नहीं दिखाई दी तो विभाग को आपके खिलाफ रिपोर्ट भेजी जाएगी।”

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि परिवहन विभाग पुलिस के साथ मिलकर दिन और रात दोनों समय में कार्रवाई करे तथा चालानों की रिपोर्ट प्रतिदिन भेजे।

जयपुर रोड पर रायसर, सेरूणा, श्रीडूंगरगढ़ और नोखा-मुकाम रोड बने हादसा जोन

आईरैड डीआरएम महेश कुमार शर्मा ने बताया कि जयपुर रोड पर रायसर, नौरंगदेसर, सेरूणा, श्रीडूंगरगढ़ और नोखा-मुकाम रोड पर सबसे ज्यादा हादसे हो रहे हैं।
खाटू श्याम मंदिर और वैष्णो धाम के आगे बैरिकेडिंग और ड्रम लगाने से कुछ राहत जरूर मिली है।
शर्मा ने बताया कि आईरैड की मैन एंट्री में पुलिस की 300, आरटीओ की 119 और पीडब्ल्यूडी की 30 पेंडेंसी है। इस पर कलेक्टर ने 10 दिन में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

धार्मिक स्थलों और संस्थाओं से पहले बनेंगे स्पीड ब्रेकर

कलेक्टर ने बीडीए और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को जयपुर रोड पर डूंगर कॉलेज, केवी स्कूल, वैष्णो धाम, खाटू श्याम मंदिर आदि स्थलों से पहले स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए।
साथ ही गांवों से जुड़ने वाली सड़कों पर भी स्पीड ब्रेकर बनाने को कहा।

हैवी ट्रैफिक रूट पर पुलिस जाप्ते के साथ होगा निर्माण कार्य

कलेक्टर ने पंडित धर्मकांटा, भुट्टो का चौराहा और राजस्थान पत्रिका कार्यालय के आगे वाली रोड को पुलिस जाप्ते के सहयोग से वन-वे कर सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने गंगाशहर में नोखा रोड कट बंद करने, पुलिस विभाग को इंटरसेप्टर बढ़ाने, सभी थानों में रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान चलाने, टोल नाकों पर आई-चेकअप शिविर लगाने और सड़क किनारे कीकर हटाने के भी निर्देश दिए।

खारा में ट्रक पार्किंग और खाटू श्याम मंदिर में पार्किंग जल्द शुरू होगी

कलेक्टर ने खारा स्थित एचपीसीएल गोदाम के आगे खड़े ट्रकों के लिए पैड पार्किंग और खाटू श्याम मंदिर परिसर में पार्किंग शुरू करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीडीए आयुक्त डॉ. अपर्णा गुप्ता, एडीएम सिटी रमेश देव, एएसपी सौरभ तिवाड़ी, एनएचएआई पीडी पी.आर. यदुवंशी, आरटीओ अनिल पंड्या, डीटीओ भारती नथानी, पीडब्ल्यूडी एसई ओ.पी. मंडार, आरएसआरडीसी पीडी शिल्पा कच्छावा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 अजमेर पहुँचे श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को दी शोक संवेदना🟢 राजस्थानी भाषा जन जागरण अभियान कल से शुरू🟢 कितासर जीएसएस पर कल दो घंटे का शटडाउन🟢 विहिप श्रीडूंगरगढ़ की बैठक में नई कार्यकारिणी घोषित, 16 दिसंबर को होगा रक्तदान शिविर🟢 RBSE ने बढ़ाई 10वीं-12वीं परीक्षा फीस: अब हर स्टूडेंट को देने होंगे 850 रुपए, प्रैक्टिकल फीस भी दोगुनी