NEXT 9 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। जिले के ऐसे दिव्यांगजन जो अब तक यूनिक डिसेबिलिटी आईडी (UDID) कार्ड नहीं बनवा पाए हैं, उनके लिए अब खास मौका है। इन कार्डों के लिए सोमवार से 28 नवंबर तक पीबीएम अस्पताल के पीएमआर विभाग में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देश पर पहले भी 4 से 13 अक्टूबर तक ऐसे ही शिविर लगाए गए थे। अब उसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए यह नया चरण शुरू किया जा रहा है, ताकि जिले का कोई भी पात्र दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड से वंचित न रह जाए।
पीएमआर विभाग प्रभारी शिविर के संयोजक होंगे। इनके साथ अस्थि रोग, मानसिक रोग, ईएनटी, नेत्र रोग, न्यूरोलॉजी, फिजियोथेरेपी और क्लिनिकल साइकोलॉजी विभागों के विशेषज्ञ सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर अन्य विभागों के चिकित्सकों को भी मेडिकल बोर्ड में जोड़ा जाएगा।
शिविर हर दिन सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे।















