NEXT 10 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आयोजित ज़िला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ खेलों में सक्रिय भाग लेने की सलाह दी।
विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो इंडिया अभियान’ का जिक्र करते हुए कहा कि इसने देशभर में खेलों के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह पैदा किया है। उन्होंने बताया कि इससे कई युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत देश को हमेशा एकता के सूत्र में बांधने का काम करती रही है।

कार्यक्रम में सीडीपीओ महेन्द्र कुमार, सीबीओ सरोज पुनिया, एडिपीसी कृष्ण कुमार, विद्यालय की प्रिंसिपल सुलोचना, शिक्षकगण और छात्राओं की मौजूदगी रही।
















