NEXT 13 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा फीस बढ़ा दी है। अब सभी विद्यार्थियों रेगुलर और प्राइवेट दोनों को 850 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।
पहले रेगुलर छात्र से 600 और प्राइवेट से 650 रुपए लिए जाते थे।नई फीस व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2026-27 से लागू होगी।
प्रैक्टिकल फीस भी दोगुनी
अब प्रायोगिक परीक्षा (प्रैक्टिकल) का शुल्क भी 100 रुपए से बढ़ाकर 200 रुपए प्रति विषय कर दिया गया है।
इस तरह 2017 के बाद पहली बार बोर्ड ने फीस में बढ़ोतरी की है।
सरकार ने दी मंजूरी, हर तीन साल में होगी समीक्षा
बोर्ड ने फीस बढ़ाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था, जिसे मंजूरी मिल चुकी है।
शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में 16 अक्टूबर को जयपुर में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
इस बैठक में तत्कालीन बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा, ओएसडी नीतू यादव, एफए रश्मि बिस्सा, निदेशक दर्शना शर्मा और शासन उप सचिव राजेश दत्त माथुर मौजूद थे।
सरकार ने निर्देश दिया है कि अब परीक्षा शुल्क की समीक्षा हर तीन साल में की जाएगी।
रेगुलर को 250 और प्राइवेट को 200 रुपए ज्यादा
नई दरों के अनुसार-
- रेगुलर विद्यार्थियों को अब 250 रुपए ज्यादा देने होंगे।
- प्राइवेट विद्यार्थियों को 200 रुपए अधिक चुकाने होंगे।
20 लाख विद्यार्थियों पर असर
राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में हर साल लगभग 20 लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं।
नई फीस से बोर्ड की आय में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है।
पहले 150 करोड़ की आय, अब बढ़ेगी
फिलहाल बोर्ड को 10वीं-12वीं की परीक्षा से करीब 130 करोड़ रुपए की आय होती थी।
इसके अलावा संबद्धता, संशोधन और प्रमाणपत्र शुल्क से करीब 20 करोड़ रुपए और मिलते हैं।
कुल मिलाकर बोर्ड की सालाना आय करीब 150 करोड़ रुपए थी, जो अब और बढ़ जाएगी।














