132 केवी सीबी की स्थापना और जंपरिंग कार्य के चलते रहेगा असर
NEXT 13 नवम्बर, 2025। 132 केवी जीएसएस कितासर पर शुक्रवार, 14 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक शटडाउन रहेगा। यह शटडाउन 132 केवी सर्किट ब्रेकर (सीबी) की स्थापना और जंपरिंग कार्य के चलते लिया जा रहा है।
शटडाउन के दौरान जीएसएस कितासर से जुड़े सभी 33 केवी आउटगोइंग फीडर- कितासर, कुंतासर, बिग्गा, धीरदेसर चोटियान और अमृतवासी की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता राजूलाल मीणा ने बताया कि कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।














