NEXT बीकानेर 3जनवरी, 2025। बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में शुक्रवार को एक युवक की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया। नोखा के दावां गांव निवासी हणुताराम (30) की एलर्जी की समस्या के बाद इलाज में लापरवाही का आरोप परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया। उन्होंने शव लेने से मना कर दिया और 50 लाख रुपए मुआवजे और दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
क्या है मामला?
हणुताराम को एलर्जी के कारण पहले डॉक्टर सुभाष नैण के निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया, जहां उन्हें इंजेक्शन दिया गया। इसके बाद शरीर में इंफेक्शन फैलने पर उन्हें फिर से डॉक्टर से इलाज कराया गया। जब उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो नोखा के सरकारी अस्पताल से उन्हें पीबीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया, लेकिन वहां इलाज में देरी के कारण उनकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप
हणुताराम के पिता दुलाराम ने कहा कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण उनके बेटे की जान गई। उन्होंने मांग की कि दोषी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की। मृतक के परिवार और ग्रामीणों के समर्थन में देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग भी धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दु:खद है और मृतक के परिवार को न्याय मिलना चाहिए।
हॉस्पिटल में युवक की मौत पर हंगामा, परिजनों ने मुआवजे और कार्रवाई की मांग की

Published on:
