NEXT 4जनवरी, 2025। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (MGSU) ने दिसंबर 2024 सेमेस्टर और मुख्य परीक्षा 2025 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथियां जारी कर दी हैं।
पाठ्यक्रम शामिल:
बी.ए., बी.कॉम., बी.एससी., बी.बी.ए., बी.एड., एम.ए., एम.कॉम., एम.एससी., आदि।
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि:
बिना विलंब शुल्क: 8 से 17 जनवरी 2025
₹100 विलंब शुल्क के साथ: 18 से 24 जनवरी 2025
ऑनलाइन आवेदन:
सभी आवेदन www.univindia.net पर किए जाएंगे।
निर्देश:
छात्रों को ABC ID (Academic Bank of Credits ID) बनाना अनिवार्य है। इसके लिए www.abc.gov.in पर पंजीकरण करें।
अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की हेल्पलाइन 9460713090 और 7230068203 पर सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।