NEXT श्रीडूंगरगढ़, 4 जनवरी 2025। जहां एक ओर स्थानीय निकाय जनता को बेहतर सुविधाएं देने के दावे कर रही हैं, वहीं श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका की लापरवाही ने इन दावों की पोल खोल रही है। कस्बे के प्रताप बस्ती में 2018 में करीब 8.34 लाख रुपये की लागत से बनाए गए सार्वजनिक शौचालय पर वर्षों से ताला लटका हुआ है।

यह शौचालय रूपा देवी स्कूल के खेल मैदान के सामने स्थित है और आम जनता की सुविधा के लिए बनाया गया था। लेकिन पांच वर्षों से बंद पड़े इस शौचालय का अब तक उपयोग नहीं हो सका है। उपयोग में न आने के कारण यह निर्माण धूल फांक रहा है और आमजन को स्वच्छता सुविधाओं के अभाव का सामना करना पड़ रहा है।

सवाल उठ रहे हैं
1. शौचालय को चालू क्यों नहीं किया गया?
2. लाखों रुपये की लागत से बनी सुविधा का लाभ जनता को कब मिलेगा?
3. प्रशासन द्वारा ऐसी परियोजनाओं की निगरानी क्यों नहीं की जा रही?

यह मामला केवल एक शौचालय तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सवाल उठाता है कि आखिर जनता के पैसों से बनी सुविधाओं का लाभ उन्हें क्यों नहीं मिल रहा। अब देखना यह है कि प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाता है या यह मुद्दा अनदेखा ही रह जाता है।