NEXT 26 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की इकाई प्रथम व द्वितीय द्वारा 21 से 26 नवंबर, 2025 तक कौमी एकता सप्ताह राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। सप्ताहभर चले आयोजनों में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

21 नवंबर: एकता की शपथ और रैली
पहले दिन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद कुमारी और डॉ. हिमांशु काण्डपाल के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने सामाजिक एवं राष्ट्रीय एकता बनाए रखने की शपथ ली।
इसके बाद प्राचार्य डॉ. नवदीप सिंह बैंस ने हरी झंडी दिखाकर साम्प्रदायिक सौहार्द रैली को रवाना किया। रैली प्रताप बस्ती होते हुए वापस कॉलेज परिसर पहुँची। रैली के दौरान छात्राओं ने “अनेकता में एकता- भारत की विशेषता” जैसे नारे लगाए।

24 नवंबर: निबंध प्रतियोगिता
साम्प्रदायिक सौहार्द एवं देश का विकास विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साह दिखाया।
परिणाम:
- प्रथम: लाली कंवर
- द्वितीय: दीपशिखा सोनी एवं चंद्रमा ठाकुरिया (संयुक्त)
- तृतीय: सलोनी भाटी
25 नवंबर: महिला अधिकारिता पर जागरूकता सेमिनार
महिला अधिकारिता विभाग के सहयोग से महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उन्मूलन अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर सेमिनार आयोजित हुआ।
इसमें विभाग की केंद्र प्रबंधक कविता माहेश्वरी ने छात्राओं को लाडो प्रोत्साहन योजना, आरकेसीएल, कालीबाई भील उड़ान योजना, सामूहिक विवाह अनुदान योजना सहित कई सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
अधिवक्ता सरिता गोदारा ने घरेलू हिंसा अधिनियम, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम, POCSO Act, और सखी वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली पर जानकारी दी। साथ ही SHE पोर्टल, पुकार हेल्पलाइन तथा विवाह पूर्व संवाद केंद्र के बारे में भी छात्राओं को जागरूक किया।

सखी वन स्टॉप सेंटर PBM की केंद्र प्रबंधक संतोष बारिया ने छात्राओं के सवालों का समाधान किया और योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
26 नवंबर: संविधान दिवस पर समापन
समापन दिवस पर NSS इकाइयों ने वंदे मातरम् गायन के बाद भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया। इसी के साथ कौमी एकता सप्ताह का औपचारिक समापन हुआ।















