युवा ही युवाओं को दे रहे नशा… श्रीडूंगरगढ़ में एमडी ड्रग के साथ युवक पकड़ा
NEXT 26 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में युवाओं में नशे की लत लगातार पैर पसार रही है। हालात यह हैं कि युवा खुद ही नशा बेचकर अपने साथियों को इस गर्त में धकेल रहे हैं।
इसी बीच मंगलवार देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आडसर बास (सोमाणी कुआं) निवासी वार्ड 21 के आशीष बोहरा उर्फ रामाराम पुत्र कृष्ण कुमार ब्राह्मण को दबोच लिया। आरोपी की तलाशी में पुलिस को 4.55 ग्राम एमडी ड्रग और 18,300 रुपये नकद मिले।
कोर्ट ने भेजा पुलिस रिमांड पर
बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 2 दिन की पुलिस अभिरक्षा पर भेजा गया है।
अन्य सप्लायर्स की तलाश
पुलिस का कहना है कि अभी आगे की जांच जारी है। यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी कब से इस अवैध धंधे में सक्रिय था और उसके साथ और कौन लोग जुड़े हैं। पुलिस टीम इन सभी कड़ियों को जोड़कर नेटवर्क को पकड़ने के प्रयास में जुटी है।














