NEXT 26 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के किसानों के लिए बुधवार का दिन राहत लेकर आया। विधायक ताराचंद सारस्वत ने ग्राम सेवा सहकारी समिति (केवीएसएस) लिखमादेसर सहित श्रीडूंगरगढ़ शहरी क्षेत्र में मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद के तीन नए केंद्रों का उद्घाटन किया।

नए केंद्र शुरू होने से किसानों को अब अपनी उपज बेचने के लिए दूर नहीं जाना होगा और खरीद प्रक्रिया पहले से अधिक पारदर्शी और सुगम बनेगी।
कार्यक्रम में विधायक सारस्वत ने कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीदी किसानों के लिए आर्थिक मजबूती का आधार है और यह उनकी मेहनत का उचित मूल्य सुनिश्चित करती है। उन्होंने प्रदेश की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और सहकारिता मंत्री गौतम दक का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि रखकर लगातार जनकल्याणकारी फैसले ले रही है।

सारस्वत ने यह भी बताया कि आने वाले समय में सरकार खेती-किसानी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए नई विकास योजनाएं लागू करेगी, जिससे कृषक वर्ग को व्यापक लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में बहादुर नाथ सिद्ध, पूर्णनाथ महिया, मदननाथ गोदारा, सांवरमल पारीक, मदनलाल मेघवाल, विश्वनाथ ज्याणी, भैरनाथ साईं, हुकमाराम ज्याणी, रामकुमार पारीक, मुलनाथ सिद्ध, गोविंद पारीक, मंडल अध्यक्ष नरेश मोट, राधेश्याम दर्जी, महेश राजोतिया, भरत सारस्वत, मदन सोनी, महेंद्र कुमार पारीक, समिति अध्यक्ष तुलसीराम गोदारा समेत विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।














