हेल्पिंग हैंड्स, सूरत के सहयोग से कार्यक्रम- एक साथ सात स्थानों पर होगा वितरण
NEXT 27 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लिखमादेसर (श्रीडूंगरगढ़) में कल सुबह 10 बजे हेल्पिंग हैंड्स, सूरत की ओर से जरूरतमंद बच्चों के लिए बस्ता व लेखन सामग्री वितरण कार्यक्रम होगा। इसमें अधीनस्थ दो प्राथमिक विद्यालयों सहित कक्षा 1 से 12 तक के कुल 328 विद्यार्थियों को सामग्री प्रदान की जाएगी।
2011 से सेवा में जुटा संगठन
सूरत में व्यापार से जुड़े राजस्थान के 42 मूल निवासी मिलकर हेल्पिंग हैंड्स, सूरत के माध्यम से पिछले 14 वर्षों से शिक्षा व सामाजिक क्षेत्रों में लगातार सेवा कार्य कर रहे हैं। गुजरात के आदिवासी बहुल इलाकों और महाराष्ट्र के कई स्थानों पर वितरण के बाद, राजस्थान में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के एक साथ सात स्थानों पर आज सामग्री बांटी जाएगी।
धाड़ेवा के प्रयासों से हुआ संभव
विद्यालय प्राचार्य लक्ष्मी कांत वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम तेजकरण धाड़ेवा के प्रयासों से संभव हुआ है। धाड़ेवा मूलतः लिखमादेसर के ही निवासी हैं और लगातार समाजसेवा से जुड़े हुए हैं।
विद्यालय उत्सव प्रभारी भगवती पारीक ने बताया कि कार्यक्रम में गांव के प्रबुद्धजन, जसनाथी युवक मंडल के सदस्य और अभिभावक मौजूद रहेंगे।














