NEXT बीकानेर 4जनवरी, 2025। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई प्रथम और द्वितीय के संयुक्त तत्त्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अभिलाषा आल्हा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

ध्यान सत्र का आयोजन
कार्यक्रम के पहले सत्र में हार्टफुलनेस सेवा संस्थान बीकानेर के समन्वयक ओमप्रकाश गोम्बर, वंदना और प्रीति ने स्वयंसेवकों को ध्यान का अभ्यास करवाया। गोम्बर ने ध्यान के महत्त्व और मानसिक स्वास्थ्य में इसकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।
सफाई और मार्गदर्शन
इसके बाद स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर स्थित बाबा रामदेव मंदिर की सफाई की। वरिष्ठ संकाय सदस्य और एनएसएस सलाहकार समिति प्रभारी प्रो. मंजू मीणा ने शिविर के अनुशासन और भागीदारी पर जोर देते हुए दिशा-निर्देश दिए।

युवाओं की भूमिका पर व्याख्यान
जिला समन्वयक डॉ. हेमेंद्र अरोड़ा ने युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भागीदारी पर विचार साझा किए। उन्होंने एलन मस्क और अन्य उदाहरणों के माध्यम से प्रतिभा को निखारने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।
माय भारत पोर्टल पर जानकारी
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी रूबी पाल ने “माय भारत” पोर्टल पर पंजीकरण के महत्त्व पर जोर दिया। इसके बाद डॉ. हिमांशु कांडपाल ने स्वयंसेवकों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने में सहायता की।
शिविर में डॉ. विनोद कुमारी, डॉ. सुनीता गहलोत, डॉ. सीमा व्यास और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।